अपना ही हेलिकॉप्टर मार गिराने के कारण पांच वायुसेना अधिकारी दोषी करार

by Shahnawaz Malik Aug 23, 2019 • 08:36 PM Views 2135

बालाकोट स्ट्राइक के ठीक अगले दिन भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर एमआई-17 गिराने के मामले में वायुसेना के पांच अधिकारियों को दोषी क़रार दिया गया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में ग्रुप कैप्टन के अलावा दो विंग कमांडर्स और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट्स को दोषी माना गया है। इन अफ़सरों को लापरवाही बरतने और सही प्रक्रिया न अपनाने का दोषी पाया गया है।

वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर बालाकोट स्ट्राइक के ठीक अगले दिन 27 फ़रवरी को श्रीनगर के बड़गाम में क्रैश हुआ था। इस हादसे में वायुसेना के पांच स्टाफ़ के अलावा एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी।

हालांकि हेलिकॉप्टर क्रैश के फौरन बाद ही ये आशंका जताई गई थी कि भारतीय वायुसेना ने अपनी ही मिसाइल से अपना हेलिकॉप्टर गिरा दिया है लेकिन जांच के बाद आधिकारिक पुष्टि अब हो पाई है। एयरफोर्स और केंद्र सरकार का मानना है कि इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।