आंध्र प्रदेश: यात्रियों का सफर हुआ आसान, रेलवे ला रहा है ये मनोरंजन किट

by Rumana Alvi Sep 07, 2019 • 02:10 PM Views 922

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम रेलवे पर सफर करने वाले यात्रियों को अब इंतज़ार करना बोरिंग नहीं लगेगा, बल्कि मज़ा आएगा। बता दें कि, ये स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन है जहां बच्चों के लिए गेमिंग ज़ोन की शुरुआत की गई है।

बच्चों के लिए जहां हिट माउस, डोरेमॉन, डोरेमॉन फ्रेंड जैसे और भी कई गेम्स मौजूद हैं। वहीं बच्चो बड़ों के लिये कार रेसिंग, गन फाइटिंग, हॉकी, टेबल टेनिस जैसे वर्चुअल गेम मौजूद हैं लेकिन हर गेम के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे।

ये गेमिंग ज़ोन सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक खुलेगा। इसकी शुरुआत से जहां रेलेव को सालाना रेंट के तौर पर कमाई होगी तो वहीं स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों का मनोरंजन भी होगा।

बता दें कि, यात्रियों के अलावा इस गेमिंग ज़ोन का मज़ा शहर के बाकी लोग भी ले सकेंगे, यदि विशाखापट्नम रेलवे का ये प्रयोग सफल रहा तो देश के बाकी रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे ये प्रयोग करेगा।