हरियाणा: पराली जला रहे किसानों ने पुलिस को बनाया बंधक

by Shahnawaz Malik Nov 03, 2019 • 05:12 PM Views 2388

दिल्ली से सटे राज्यों में सरकार और किसानों के बीच पराली जलाने को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है. अब हरियाणा के फ़तेहाबाद में अफ़सरों की टीम पराली जला रहे किसानों को पकड़ने पहुंची तो किसानों ने उन्हें ही बंधक बना लिया. बाद में पहुंची पुलिस फोर्स ने सभी अफ़सरों को किसानों से छुड़ाया.

अफ़सरों को बंधक बनाने वाले किसान इतने गुस्से में थे कि उन्होंने टीम के सामने ही खेतों में पराली जलाने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों ने ही अफसरों को बंधक बनाने का वीडियो रिकॉर्ड किया और पुलिस को इसकी इत्तेला दी.

वहीं फ़तेहाबाद प्रशासन के मुताबिक पराली जलाने के अलग-अलग मामलों में अभी तक 148 किसानों पर एफ़आईआर दर्ज हो चुकी है. कई इलाक़ों में धारा 144 लगाई गई है और यह कार्रवाई लगातार जारी है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन की एक वजह पराली जलाना भी है. लिहाज़ा, दिल्ली से सटे सभी राज्यों में इसे जलाने पर पाबंदी लगा दी गई है लेकिन इसके बावजूद बड़े पैमाने पर पराली जलाई जा रही है. पराली जलाने के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चार नवंबर को सुनवाई भी होगी.