इमरान खान: करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट जरुरी नहीं

by Shahnawaz Malik Nov 02, 2019 • 08:16 AM Views 1848

करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होना है। इसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। इस बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने दो छूट का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया करतारपुर आने वाले भारतीय सिख श्रद्धलुओं को पासपोर्ट की ज़रूरत नहीं होगी। सिर्फ क़ानूनी रूप से मान्य पहचान पत्र होना चाहिए। इसके अलावा करतारपुर आने के लिए 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी नहीं होगा।    

करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन बाबा गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौक़े पर हो रहा है। इमरान ख़ान ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि उद्घाटन समारोह के दिन कोई फ़ीस नहीं चुकानी होगी।

पाकिस्तान ने करतारपुर आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए 20 डॉलर की सर्विस फ़ीस तय कर रखी है। वहां जाने वाले पहले जत्थे से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हैं।