JNU: फ़ीस बढ़ोतरी से 40 फ़ीसदी छात्रों पर पढ़ाई छोड़ने का ख़तरा बढ़ा

by GoNews Desk Nov 21, 2019 • 02:18 PM Views 1308

नए हॉस्टल मैनुअल में बेतहाशा फ़ीस बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ JNU स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन 17वें दिन भी जारी है. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मनमाने तरीक़े से स्टूडेंट्स के लिए रहना-खाना और बिजली पानी का इस्तेमाल 300 से 900 गुना तक महंगा कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फ़ैसला करने से पहले स्टूडेंट यूनियन के नुमाइंदों के साथ बातचीत तक नहीं की. छात्रों ने चेतावनी दी है कि उनकी विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन इस फ़ैसले को बदल नहीं देता.

जेएनयू में कुल 18 हॉस्टल हैं और यहां 5000 से 6000 स्टूडेंट पढ़ते हैं. नए हॉस्टल मैनुअल के मुताबिक यहां डबल सीटर रूम की फ़ीस 10 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए, सिंगल सीटर रूम की फ़ीस 20 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए, पहली बार सर्विस चार्ज के रूप में 1700 रुपए की वसूली और मेस रिफंडेबल फ़ीस 5500 से बढ़ाकर 12000 रुपए कर दी गई है.

माना जा रहा है कि इस तरह की तमाम फीस बढ़ोतरी से छात्रों पर सालाना एक लाख रुपए तक का बोझ पड़ सकता है. अगर यह फ़ैसला रद्द नहीं हुआ तो उन 40 फ़ीसदी छात्रों के लिए यहां अपनी पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो जाएगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर पृष्ठभूमि से आते हैं. छात्रों ने साफ किया है कि अगर बढ़ोतरी वापस नहीं हुयी तो 40 फ़ीसदी छात्रों को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ जाएगा.