जानिए कहां बनाए गए परिंदों के लिए फ्लैट और स्वीमिंग पुल

by Shahnawaz Malik Sep 21, 2019 • 05:36 PM Views 977

ग़ाज़ियाबाद में इंसानों के लिए रिहाइशी कॉलोनियां बनती रहती हैं लेकिन अब इन्हीं कॉलोनियों में परिंदों को बसाने की क़वायद चल रही है. इस अनोखी कोशिश में कामयाबी मिलेगी या नहीं, ये अभी कह पाना मुश्किल है लेकिन परिंदों के लिए नए तरह के घर ज़रूर बना दिए गए हैं.

60 झरोखों वाला ये घर लकड़ी से बना है. इसमें धूप से बचने के लिए छतरी और नहाने के लिए स्वीमिंग पुल भी है. अभी इस बर्ड हाउस को ग़ाजियाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी के रिहाइशी कैंपस में हरे भरे पेड़ों के बीच लगाया गया है और दूसरी रिहाइशी कॉलोनियों में लगवाने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि पर्यावरण प्रेमियों को जीडीए की इस कोशिश से बहुत उम्मीदें नहीं हैं. उनका मानना है कि जिन हरे-भरे पेड़ों पर परिंदों का बसेरा होता था, उन्हें काटकर ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट्स बना दिए गए और अब उन अपार्टमेंट्स में परिंदों को लाने की तोड़तोड़ हो रही है. इन घरों में परिंदे आएंगे या नहीं, ये वक़्त बताएगा.