70 दिन बाद घाटी में बजी मोबाइल की घंटियां

by Shahnawaz Malik Oct 14, 2019 • 02:38 PM Views 1519

जम्मू-कश्मीर प्रशासन में पोस्टपेड मोबाइल सेवा पर लगी पाबंदी हटा ली है. पाबंदी हटने के साथ ही 70 दिनों के बंद मोबाइल फोन की घंटियां दोबारा बजने लगी हैं. देश और दुनिया के तमाम हिस्सों में रहने वाले कश्मीरी अब सीधे अपने घरवालों से बात कर सकते हैं.

कश्मीर घाटी में पोस्टपेड मोबाइल यूज़र्स 40 लाख हैं और अभी उन्हें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिली है. घाटी में बड़ी तादाद में प्रीपेड मोबाइल यूज़र्स भी हैं लेकिन प्रीपेड सेवा अभी भी बंद है. घाटी में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी अभी तक बरक़रार है जिससे प्रफ़ेशनल कोर्सों की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स सबसे ज़्यादा परेशान हैं.