अयोध्या विवाद के फैसले पर कपिल सिब्बल ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने देश को आगे बढ़ाने का रास्ता दिखाया

by GoNews Desk Nov 10, 2019 • 09:05 PM Views 3052

आयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। फैसले में कोर्ट ने विवादित ज़मीन को रामलला के दावेदारों को सौंपा है। वहीं अयोध्या में ही मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ ज़मीन देने का केन्द्र सरकार को आदेश दिया है।

कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने गोन्यूज़ से बात-चीत में कहा, पांच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है। कोर्ट ने हमें एक रास्ता दिखाया है कि विवादित बातों को पीछे छोड़कर किस तरह से अपने देश को आगे बढ़ाया जाए, तो हमें इस फैसले का सम्मान करना चाहिये।

उधर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मतलब किसी व्यक्ति विशेष या किसी दल को श्रेय देना नहीं है।कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, कोर्ट के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी और उस जैसी अन्य पार्टियों के सत्ता भोग के लिये देश की आस्था के साथ राजनीति करने का द्वार हमेशा के लिये बंद हो चुका है।