85 साल की जय दायी देती हैं पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा

by Rumana Alvi Nov 22, 2019 • 03:54 PM Views 1204

पौधे से बीजों को अलग करती है ये 85 साल की जय दायी और साथ हैं उनके बेटे खजूर सिंह, जो आसपास की खाली ज़मीन को हरा भरा करने के लिए बीते कई सालों से पौधे लगाने का काम कर रहे हैं और दोनों अभी तक तीन हज़ार से ज़्यादा पेड़-पौधे लगा चुके हैं. जयदायी का मकसद है कि पेड़ों की कटाई की वजह से हो रहे पर्यावरण के नुकसान को रोका जा सके. उनके बेटे के मुताबिक साल 2014 में अधमपुर का एक गांव भूस्खलन में डूब गया था, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी.

खजूर सिंह का कहना है कि धरती और मिट्टी को बचाने के लिए वे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे। उनका मानना है कि प्रदूषण जैसी समस्या से अधिक पेड़ लगाकर ही निजात मिल सकती है। इस मिशन में उनके साथ काफी लोग जुड़ चुके हैं.

एक तरफ़ जंगल की बेतहाशा अवैध कटाई, वन क्षेत्र का लगातार घटना, प्रदूषण का बढ़ना, और ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या और दूसरी तरफ़ जम्मू के उधमपुर के एक छोटे से गांव में मां-बेटे की ये पहल जहाँ सरकारी योजनाएँ समस्याओं का हल नहीं दे पाती वहाँ आम लोग अपनी पहल से काफ़ी फ़र्क़ ला सकते हैं।