दशहरा के बाद होगी मॉनसून की विदाई

by Rumana Alvi Oct 07, 2019 • 09:25 PM Views 1377

विजयदशमी के दिन देश के अलग अलग हिस्सों में रावण दहन किया जाएगा. लेकिन हर बार से अलग  इस बार कई जगह रावण दहन पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिसको देखते हुए कई जगह वॉटर प्रूफ रावण बनाए गए हैं. तो कई जगह रावण को रेनकोर्ट पहनाकर खड़ा किया गया है. ताकि भीगने से बचाया जा सके.

मौसम विभाग के मुताबिक आमतौर पर सितंबर में विदा होने वाला मॉनसून इस बार अक्टूबर में दशहरा के बाद विदाई लेगा. दशहरा के दिन  ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश ,असम, मेघालय,आंध्र प्रदेश,यमन, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभवना है.

वहीं हिमाचल के कुल्लू में आठ दिनों तक चलने वाला दशहरा हमेशा खास होता है और इतना खास होता है कि देश-विदेश से लोग इसे देखने आते है. लेकिन इस बार दशहरा से पहले ही हिमाचल में बर्फबारी शुरु हो गई है. जिसको देखते हुए अभी लोगों की आना जाना फिलहाल बंद है.

शायद ऐसा पहली बार होगा जब दशहरा के दिन देश के अलग अलग हिस्सों में कहीं सूखा तो कही बारिश के साथ रावण दहन होगा.