तेलंगाना में जारी है सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल

by Rumana Alvi Oct 16, 2019 • 05:57 PM Views 891

12 वें दिन भी  तेलंगाना में राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. सरकार की तरफ से किसी भी तरह का आश्वासन नहीं मिलने से कर्मचारीयों का विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है.

गौरतलब है कि टीआरटीसी के 48 हजार बर्ख़ास्त कर्मचारी 5 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. 12 वें दिन भी हड़ताल कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगे सुननी चाहिए. लेकिन तेलंगाना सरकार ने सख्त रवैया अपना  रखा है. और किसी तरह की कोई बात सुनने के लिेए सरकार तैयार नहीं है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मामले में सरकार अभीतक कोई बात करने के लिए  तैयार नही हुई है. तेलंगाना हाइकोर्ट का कहना है कि दोनो पक्षों को बैठकर इस मामले में बात करनी चाहिए. प्रदर्शन से नाराज़ राज्य सरकार ने निगम के 48 हज़ार कर्मचारियों को बर्ख़ास्त कर दिया है.

तेलंगाना में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की कुल 26 मांगे है. वो चाहते हैं कि परिवहन निगम का सरकार में समायोजन किया जाए ताकि सभी 48 हजार कर्मचारियों को सरकारी नौकरियों वाली सुविधा मिल सके, लेकिन राज्य सरकार अभीतक इसपर अमल के लिए तैयार नहीं हुई  है.