देश में हर दिन 145 बच्चे हो रहे हैं लापता

by Rahul Gautam Dec 14, 2019 • 09:46 AM Views 1855

पिछले छह साल के भीतर 3 लाख से भी ज्यादा बच्चे देशभर से लापता हो गए. यह आंकड़ा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लोकसभा में जारी किया है. आसान शब्दों में कहें तो देश के किसी न किसी हिस्से से हर दिन 145 बच्चे लापता हो रहे हैं.

देश के अलग-अलग हिस्से में हर घंटे में छह बच्चे लापता हो रहे हैं. बच्चों के लापता होने की यह डरावना सच्चाई संसद में पेश ताज़ा आंकड़ों से पता चली है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी 2014 से 4 दिसंबर 2019 तक देश से 3 लाख 18 हज़ार 748 बच्चे लापता हो गए. आसान शब्दों में कहा जाए तो हर दिन देश से 145 बच्चे और हर घंटे छह बच्चे ग़ायब हो रहे हैं.

बच्चों के लापता होने का सबसे बड़ा आंकड़ा मध्यप्रदेश का है. यहां तक़रीबन छह सालों में 52 हज़ार 272 बच्चे ग़ायब हो गए. वहीं पश्चिम बंगाल में 47 हज़ार 744, गुजरात में 43 हज़ार 665, राजधानी दिल्ली में 37 हज़ार 418 , कर्नाटक में 24 हज़ार 478, उत्तर प्रदेश में 23 हज़ार 802, महाराष्ट्र में 18 हज़ार 530 और तमिलनाडु में 13 हज़ार 534 बच्चे छह सालों में लापता हो गए.