प्याज़ ने रुलाना शुरू किया नवंबर में एक किलो 100 रूपये में बिकने के आसार

by Shahnawaz Malik Sep 24, 2019 • 01:18 PM Views 1847

दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों के खुदरा बाज़ार में एक किलो प्याज़ 60 से 80 रुपए में बिकने लगी है जिसका असर आमलोगों पर पड़ना शुरू हो गया है. बंगलुरू के सब्ज़ी बाज़ार के कारोबारियों का कहना है कि आमतौर पर आम आदमी सब्ज़ी के खुदरा बाज़ार से एक बार में 2 से पांच किलो तक प्याज़ ख़रीदता था लेकिन अब एक किलो प्याज़ ख़रीदने से पहले दाम पूछने लगा है. कारोबारियों ने कहा कि प्याज़ के दामों में उछाल से उनका धंधा मंदा पड़ गया है. 

सब्ज़ी से जुड़े कारोबारियों को आशंका है कि अगले कुछ महीने तक प्याज़ के दामों में बढ़ोतरी जारी रहेगी. दुर्गापूजा और दिवाली के मौक़े पर मांग बढ़ने पर खुदरा बाज़ार में प्याज़ 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक सकती है.