नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद, अब आरटीओ ऑफिस के बाहर लग रही है लोगों की लंबी कतार

by Rumana Alvi Sep 14, 2019 • 03:47 PM Views 1356

ऑरटीओ ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़ लग रही है। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद सैकड़ों की तदाद में लोग लाइसेंस बनवाने के लिए सुबह से ही लाइन में खडे़ हो रहे है ताकि भारी जुर्माने देने से बचा जा सके।

आरटीओ ऑफिसर का कहना है कि पहले जहां लोगों को 4 से 5 दिन बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिये टाइम स्लॉट दिया जाता था अब करीब एक महीने बाद टाइम स्लॉट का नंबर आ रहा है।

इसके साथ ही प्रदूषण जांच केंद्रों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ज़ाहिर है यातायात के नए नियम लागू होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस मनमर्जी से लोगों से जुर्माना वसूल कर रही है और जुर्माने से बचने के लिये लोगों ने अब नियमों का पालन करना शुरु कर दिया है।