लॉकडाउन में ट्रेनें चलने के बावजूद मजदूरों का जाना मुश्किल

by Rahul Gautam May 05, 2020 • 08:08 PM Views 2733

लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली रियायतें शुरू हो चुकी है। देश के तमाम ज़िलों में अलग-अलग रियायतें दी गई हैं। देश के सभी 733 ज़िलों को रेड, ऑरेन्ज और ग्रीन ज़ोन में विभाजित किया गया है। इनमें से दिल्ली के सभी 11 ज़िले रेड ज़ोन में हैं लेकिन यहां शर्तों के साथ कुछ रियायतें दी गई हैं। 

वहीं केंद्र सरकार ने मजदूरों को अपने अपने घर जाने के लिए रेल व्यवस्था को शुरू कर दिया है। ट्रेनें चली तो सही लेकिन अभी भी मजदूर उनमें जा नहीं पा रहे। घर जाने के लिए बेताब सैंकड़ों कामगार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर फंसे हुए हैं, क्योंकि हेल्पलाइन जवाब नहीं दे रही हैं और वे अपने घर की ओर जाने वाली ट्रेनों में जाने के लिए नाम नहीं लिखा पा रहे हैं। देखिये पूरी रिपोर्ट हमारे संवाददाता राहुल गौतम के साथ...