उत्तर प्रदेश: उन्नाव में किसानों और सरकारी अफसरों के बीच मारपीट

by Shahnawaz Malik Nov 16, 2019 • 02:11 PM Views 1527

ज़मीन अधिग्रहण के लिए उन्नाव पहुंचे उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रीयल डिवेलपमेंट अथॉरिटी के अफ़सरों पर सैकड़ों किसानों ने हमला कर दिया. आंदोलनकारी किसान लाठी डंडे से लैस थे और परिवार की महिलाएं भी  उनके साथ थीं. इस हमले में अफसरों की दो गाड़ियां टूट गईं और उन्हें मौक़े से भागना पड़ा. किसानों का कहना है कि मुआवज़े से जुड़ी शर्तों को मानने की बजाय यूपी सरकार ने उनकी ज़मीनों का जबरन कब्ज़ा शुरू कर दिया है.

वहीं उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि ज़्यादातर किसानों को मुआवज़ा दिया जा चुका है और किसानों का एक गुट आंदोलन कर रहा है.

उन्नाव में आंदोलनकारी किसानों का आरोप है कि वे तकरीबन ढाई साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ उनकी मांगें सुनने को तैयार नहीं हैं. सही मुआवज़ा नहीं मिलने तक वे अपनी ज़मीनों पर अफसरों को कब्ज़ा नहीं करने देंगे.