बिहार की राजधानी पटना में आठवें दिन भी पानी जमा

by Ritu Versha Oct 04, 2019 • 03:17 PM Views 1023

बिहार की राजधानी पटना में बारिश और बाढ़ का पानी आठवें दिन भी जमा है। केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद बड़े-बड़े पंप लगाकर पानी निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन राजेंद्र नगर, कदमकुआं, पटना सिटी, कंकड़बाग और इंद्रपुरी-शिवपुरी में लाखों की आबादी अभी भी जलजमाव में फंसी है. पटना शहर में राहत और बचाव का अभियान चल रहा है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग इसकी पहुंच से बाहर हैं। 

पटना की सुध लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि फरक्का बराज के गेट खोले गए हैं जिससे पानी निकल जाएगा. लेकिन जब सारी नदियां उफ़ान पर हैं तो पानी निकलकर जाएगा कहां.