अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?

by GoNews Desk Nov 10, 2019 • 10:05 PM Views 3864

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। कोर्ट ने 2.77 एकड़ की विवादित ज़मीन को राम लला के दावेदारों को सौंपी है। वहीं मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ ज़मीन अयोध्या में देने का फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि, तीन महीने के भीतर ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए। कोर्ट ने अयोध्या में ही मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ की ज़मीन दिये जाने का फैसला सुनाया है। वहीं विवादित ज़मीन पर निर्मोही अखाड़ा और राम जन्मभूमि न्यास के दावे को खारिज कर दिया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एआईएमआईएम के मुखिया असद ओवैसी ने कहा, जिन लोगों ने बाबरी मस्जिद को शहीद किया उन्हीं को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण के लिये कहा है।