एनसीपी-बीजेडी से सीखने की पीएम मोदी की सलाह पर क्या बोले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे?

by Ajay Jha Nov 20, 2019 • 08:19 AM Views 1976

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। संसद में होने वाले हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि एनसीपी और बीजेडी जैसी पार्टिेयों ने एक उदाहरण पेश किया है वो वेल में नहीं आते, मतलब वो कभी भी संसद के कार्यों पर बाधा नहीं डालते।

उन्होंने कहा था कि बीजेपी समेत सभी पार्टियों को एनसीपी और बीजेडी जैसी पार्टियों से सीखने की ज़रूरत है जो संसद हॉल के बीच में नहीं आते। इसपर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि स्पीकर का ध्यान आकर्षन करने के लिये विपक्षी नेता बहुत कुछ करते हैं।

बीजेपी जब खुद विपक्ष में थी तो वो ये करते आए हैं। पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की तारीफ करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अरुण जेटली जैसे अच्छे प्रवक्ताओं ने खुद भी ये स्वीकार किया है कि संसद में अपनी बातों को ज़ोर से रखना भी एक लोकतांत्रिक प्रोसेस है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने और क्या कहा? देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अजय झा ने उनसे बात की।