मोदी-जिनपिंग की मुलाकात में कश्मीर विवाद का ज़िक्र क्यों नहीं हुआ?

by Shahnawaz Malik Oct 13, 2019 • 08:22 AM Views 3000

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महाबलीपुरम के कोव रिसॉर्ट में तक़रीबन 90 मिनट तक सीधी बातचीत हुई. इस मुलाक़ात के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि दोनों देशों के बीच भविष्य में भी ऐसी अनौपचारिक समिट होती रहेंगी. इस अनौपचारिक समिट में दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मज़बूत बनाने पर सहमति बनी है.

भारत और चीन की अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुज़र रही है और दोनों देश घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों से जूझ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर विवाद में पाकिस्तान का पक्ष लेने पर भारत-चीन के संबंधों में तल्ख़ी ज़रूर आई थी लेकिन इस समिट के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वो मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे. इस अनौपचारिक मुलाक़ात के दौरान दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई.