अर्थव्यवस्था संकट में, टैक्स कलेक्शन में एक बार फिर पिछड़ी केंद्र सरकार

by GoNews Desk Sep 19, 2019 • 10:03 PM Views 33751

इस वित्त वर्ष में टैक्स कलैक्शन बजट अनुमानों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। एक अप्रेल से 15 सितम्बर तक के आंकड़ों के मुताबिक डायरेक्ट टैक्स कलैक्शन की ग्रोथ सिर्फ़ 5 प्रतिशत रही है जबकि बजट अनुमानों में इसके 18.6 प्रतिशत रहने की बात कही गई थी, यानी डायरेक्ट टैक्स कलैक्शन की ग्रोथ बजट अनुमान के एक तिहाई से भी कम है।

एक अप्रेल से 15 सितम्बर तक डायरेक्ट टैक्स का नेट कलैक्शन 4.4 लाख करोड़ रहा जबकि बजट में इस पूरे वित्त वर्ष में इसके 13.35 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था।