फेस्टिव सीज़न: ऑटो मेकर्स के लिये एक मौका, ये कंपनियां अपनी गाड़ी पर दे रही है भारी छूट

by Arika Bragta Sep 28, 2019 • 04:50 PM Views 31326

ऑटो बाजार में सुस्ती का माहौल छाया है. ऐसे में ऑटो मेकर्स के लिये त्यौहारों का ये सीज़न एक मौक़ा है गिरती बिक्री को बढ़ाने का. इस बार त्यौहारों के इस सीज़न में ऑटो कम्पनियां गाड़ियों की ख़रीद पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं.

हौंडा CRV पर 4 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

हौंडा सिविक की डीज़ल गाड़ी पर 2,50,000 तक का डिस्काउंट चल रहा है.

हौंडा सिविक की पेट्रोल गाड़ी पर 200,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

हौंडा BRV पर कैश डिस्काउंट 33,000 है.

इसी के साथ हौंडा की बाकी गाड़ियों पर भी भारी छूट मिल रही है

 

मारुती सुजुकी की

विटारा ब्रीज़ा में 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.

मारुती सुजुकी डिजायर पर 50 हज़ार से 85 हज़ार तक की छूट मिल रही है.

और मारुति की बाकी गाड़ियों पर भारी छूट मिल रही है.

 

हुंडई की गाड़ियों में भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है.

हुंडई की क्रेटा में लग भाग 80,000 तक की छूट मिल रही है.

ग्रैंड i10 में 95000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

और इलीट i20 और सैंट्रो जैसी गाड़ियों में 65 हज़ार तक की छूट मिल रही है.

 

two व्हीलर्स की बात करें तो इन पर भी भारी छूट मिल रही है.

बजाज की डोमिनार पर 7200 तक की छूट मिल रही है.

बजाज एवेंजर 160 और 220 पर 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

बजाज पल्सर पर 5000 तक की छूट मिल रही है.

 

यामाहा भी अपने two व्हीलर्स पर भरी छूट दे रहा है.

यामाहा FZ FI और FZ-S FI पर 8,280 तक की छूट है, जिसमे low इंटरेस्ट रेट के साथ low डाउन पेमेंट की भी सुविधा है.

बाकि two व्हीलर्स कम्पनियाx भी काफी भारी छूट दे रही है.

अब देखना होगा कि क्या ऑटोमोबाइल कम्पियों की इस छूट की वजह से ऑटो बाज़ार की गिरती बिक्री थम पाएगी या नहीं.