वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टैक्स कलैक्शन, अनुमान से काफ़ी कम

by Israr Ahmed Sheikh Aug 21, 2019 • 06:01 PM Views 10088

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टैक्स कलैक्शन सरकार के बजट अनुमान से काफ़ी कम है। अप्रैल-जून तिमाही में डायरेक्ट टैक्स और जीएसटी के कलैक्शन की ग्रोथ, बजट अनुमान की लगभग 50 फ़ीसदी ही है।

इस तिमाही में डायरेक्ट टैक्स की ग्रोथ 9.7 प्रतिशत रही, जबकि बजट में इसके 18.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। इसी तरह जीएसटी कलैक्शन की ग्रोथ भी 9 प्रतिशत रही। 

कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स के मुताबिक पहली तिमाही में कुल टैक्स कलैक्शन दो लाख 51 हज़ार 411 करोड़ रुपये का हुआ। जो पूरे वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 14.7 प्रतिशत है। 

जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसी दरमियान 16 प्रतिशत कुल टैक्स कलैक्शन हो चुका था।