भारतीय वायुसेना में अडवांस टेक्नोलोजी से लैस अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल

by GoNews Desk Sep 03, 2019 • 01:50 PM Views 970

मशहूर अमरीकी हेलिकॉप्टर अपाचे को भारतीये वायुसेना में शामिल कर लिया गया है। आधुनिक तकनीक से लैस इन हेलिकाप्टर को पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया गया। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी पठानकोट में इंडक्शन सेरेमनी में मौजूद थे।

अमेरिका से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर की डील हुई है, जिसमें 11 पाक सीमा के साथ पठानकोट और 11 चीन सीमा के साथ असम के जोरहाट में तैनात होंगे। इनमें से 8 अपाचे की पहली फ्लीट पठानकोट पहुंच चुकी है।

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि भारतीये वायुसेना में अपाचे की तैनाती ज़रूरी हो गई थी क्योंकि हमारी तकनीक काफ़ी पुरानी हो गई थी और एयर फोर्स में अभी भी 40 साल पुराने जहाज़ उड़ाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ अपाचे दुनिया के सबसे एडवांस मल्टी काम्बैट हेलिकाप्टर हैं।