ओटीटी वीडियोज़ देखने वाले दर्शकों के लिये एक और विकल्प 'एप्पल टीवी प्लस'

by Lalita Kashyap Sep 18, 2019 • 04:59 PM Views 1031

एप्पल ने भारत में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। दरअसल, एप्पल, 1 नवंबर 2019 को अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस 'एप्पल टीवी प्लस'  को लांच करने जा रही है।

ये सर्विस दुनियाभर के 100 देशों में शुरू होगी। एप्पल टीवी प्लस सर्विस आपको 99 रुपये प्रति माह पर मिलेगी।  एप्पल का ये कदम बाकी स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए काफी बड़ा साबित हो सकता है। फ़िलहाल भारत में अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन 129 रुपये प्रति महीने मिल रहा है और नेटफ्लिक्स 199 रुपये प्रति महीने पर।

अपने खुद के डिवाइस आईफोन, आईपैड और मैक के अलावा एप्पल टीवी प्लस स्ट्रीमिंग को एप्पल टीवी एप के माध्यम से कुछ चुनिंदा डिवाइस में भी देखा जा सकेगा, जिसमें सैमसंग स्मार्ट टीवी और अमेजन फायर टीवी, एलजी और सोनी प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।