Disney ने अपने सभी चैनल पर Netflix के विज्ञापन को बैन करने का फैसला लिया

by Lalita Kashyap Oct 10, 2019 • 07:56 AM Views 1205

अमेरिका और कैनेडा में ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स पर वीडियोज़ देखने वालों के लिए एक और विकल्प आने वाला है।  'डिज्नी' अगले महीने से अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस 'disney+' लेकर आ रहा है, जिसके चलते डिज्नी ने ESPN चैनल को छोड़ कर अपने सभी एंटरटेनमेंट चैनल्स से  नेटफ्लिक्स की ads को बैन करने का फैसला कर लिया है।

पिछले साल नेटफ्लिक्स का कुल एडवरटाइजिंग बजट था $1.8 बिलियन जिसमे से नेटफ्लिक्स ने $99.2 मिलियन टीवी विज्ञापनों पर खर्च किया। और इसमें से 13% डिज्नी के एंटरटेनमेंट चैनल्स को दिया गया।

disney+ पर दर्शकों को स्टार वार्स, मार्वल और नेशनल जियोग्राफिक कंटेंट के साथ और कंपनी की अपनी फिल्में देखने को मिलेंगी। इस सर्विस के लिए आपको हर महीने $6.99 का भुगतान करना होगा। फ़िलहाल नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन $9 प्रति महीने मिलता है। डिज्नी के इस कदम को नेटफ्लिक्स को बड़ा झटका लग सकता है, इसके बाद दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर मार्वल और स्टार वार्स जैसे शोज देखने को नहीं मिलेंगे।