मुंबई: भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त

by Arushi Pundir Sep 04, 2019 • 08:24 PM Views 9413

मुंबई में बुधवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। बारिश के कारण कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। बीएमसी ने मुंबई में बुधवार को स्कूल कॉलेज भी बंद करवा दिये।

कोलाबा मौसम विभाग ने 80 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है और 6 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश की वजह से मुंबई के सायन, परेल, दादर और बायकुला इलाके में काफी पानी भर गया है।

यातायात पर भी इसका असर देखने को मिला। इसके साथ ही बारिश के बाद हुए जल भराव की वजह से मुंबई डिविज़न की कई ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है। महाराष्ट्र के पालघर में तुलिंज पुलिस स्टेशन में पानी भर जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं।

सायन, वसई और विरार रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश के कारण रेल पटरियां पूरी तरह पानी में डूब गई हैं जिससे रेल यातायात ठप्प हो गया है। इसके साथ ही बेस्ट बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है, लोगों की सुविधा के लिए बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं।