अब ट्रंप नहीं करेंगे कश्मीर पर मध्यस्थता, इसे भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा बताया

by Arika Bragta Aug 26, 2019 • 07:43 PM Views 1012

कश्मीर विवाद में दो बार मध्यस्थता की पेशकश कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अब इसे द्विपक्षीय मुद्दा क़रार दिया है। उन्होंने ये बयान फ्रांस में हुई जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग में दिया।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी विवाद हैं, सभी द्विपक्षीय हैं। इसलिए हम किसी तीसरे देश को लेकर चिंतित नहीं होते।

हालांकि इस मुलाक़ात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप दो बार बयान दे चुके हैं कि वो कश्मीर विवाद में भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करना चाहते हैं। ट्रंप ने पहली बार जब मध्यस्थता का बयान दिया था, तब विपक्ष ने उन्हें जमकर घेरा था।