जम्मू-कश्मीर पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर दिया बयान, कहा वे मदद करने के लिये तैयार हैं

by Ankush Choubey Sep 10, 2019 • 12:02 PM Views 1488

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आप जानते हैं कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। मुझे लगता कहै दो सप्ताह पहले के मुकाबले अब दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है। मेरी दोनों ही देश से बात हुई है और अगर दोनों देश चाहें तो वे मदद के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई थी। ये पहला मौका नहीं है जब डॉनल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्ता की बात की हो।

जुलाई में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका गए थे। इमरान खान के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। भारत ने तुरंत इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। भारत ने कहा था कि कश्मीर, भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। इस दौरान डॉनल्ड ट्रंप ने ये भी दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था। हालाँकि राष्ट्रपति ट्रंप के इस दावे को भारत सरकार ने गलत बताया था।

विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की 26 अगस्त को फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई। इस दौरान डॉनल्ड ट्रंप ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा बताया और कहा कि इसे दोनों देशों को मिलकर हल करना चाहिए।