देश में बारिश और बाढ़ से मची तबाही में, अबतक 1685 लोगों की मौत

by Arushi Pundir Oct 05, 2019 • 08:22 AM Views 1685

इस साल मॉनसून में सिंतबर महीने में हुई बारिश ने 102 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बारिश और बाढ़ की वजह से इस साल 14 राज्यों में 16,85 लोगों की मौत हुई है और 22 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है. सबसे ज़्यादा मौतें बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, गुजरात में दर्ज की गई हैं.

महाराष्ट्र 377, मध्य प्रदेश में 255, पश्चिम बंगाल में 225, केरल में 180, गुजरात में 150, कर्नाटक में 105, असम में 93, उत्तराखंड में 110 और हिमाचल प्रदेश में 31 लोगों की बारिश और बाढ़ से मौत हुई है.