दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर खराब, कई इलाकों में AQI 300 के ऊपर

by GoNews Desk Dec 05, 2019 • 01:31 PM Views 988

दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर खराब हो गई है। गुरुवार को कई इलाकों में AQI 300 के ऊपर है। उधर गुरुवार को दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय समिति की तीसरी बैठक है।

दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ एक बार फिर यहां की हवा जहरीली हो गई है।  गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है, जो कि VERY POOR CATEGORY है।

बात अगर दिल्ली के लोधी रोड इलाके की करें तो यहां सुबह पीएम 2.5 का स्तर 301 और पीएम 10 का स्तर 159 था। वहीं दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 374  और पीएम 10 का स्तर 334 था। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट के पास पीएम 2.5 का स्तर 273 और पीएम 10 का स्तर 159 और नोएडा में पीएम 2.5 का स्तर 335  और पीएम 10 का स्तर 313  था।

इस बीच दिल्ली में गुरुवार को प्रदूषण को लेकर संसदीय समिति की तीसरी बैठक है। इस बैठक में एम्स के निदेशक समेत कई और विशेषज्ञों को बुलाया गया है।