झारखंड: बच्चा चोरी के शक में एक महिला को भीड़ ने बुरी तरह पीटा

by GoNews Desk Aug 27, 2019 • 03:50 PM Views 1403

देश के तमाम राज्यों में बच्चा चोरी की अफ़वाह तेज़ी से फैल रही है। अब झारखंड के गिरिडीह ज़िले में भीड़ ने रोते बच्चे को चुप कराती एक महिला को बच्चा चोर समझ लिया। इसके बाद भीड़ ने महिला को बुरी तरह पीटा लेकिन पुलिस के पहुंचने पर उनकी जान बच सकी।

इसी तरह उत्तर प्रदेश में मेरठ के किठौर इलाक़े में हरियाणा के राजेश और उनके बेटे आज़ाद को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया जबकि वे जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं। मेरठ पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है।

  • 21 अगस्त को यूपी के शामली में रस्सी बेच रहीं पांच महिलाओं को भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में जमकर पीट दिया था।
  • 23 अगस्त को यूपी के बागपत में एक युवती भीड़ की हिंसा का शिकार हो गई, जिसे ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट की।
  • 24 अगस्त को हापुड के पिलखुवा में मानसिक रुप से कमजोर एक महिला की पिटाई कर दी गई जिसकी जान मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई।
  • 25 अगस्त को एटा ज़िले में हिमाचल प्रदेश की एक महिला को बच्चा चोरी के शक में बुरी तरह पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • 25 अगस्त को ही बच्चा चोरी के शक में फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में एक भिखारी को लोगों ने जमकर पीटा। 

हाल के इन तमाम मामलों से पता चलता है कि उत्तर भारत के कई राज्य बुरी तरह अफ़वाहों की ज़द में हैं और भीड़ बिना पड़ताल किए आम लोगों को निशाना बना रही है।