केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के खिलाफ सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

by GoNews Desk Oct 01, 2019 • 11:50 AM Views 1434

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सभी याचिकाओं पर संविधान पीठ में मंगलवार से सुनवाई शुरू होगी। इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फारूक अब्दुल्ला से जुड़ी याचिका को ख़ारिज कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दाखिल सभी याचिकाओं पर संविधान पीठ सुनवाई शुरू करेगी।  जस्टिस  NV Ramana की अध्यक्षता वाली इस संविधान पीठ में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत हैं।

12 से ज्यादा दायर इन याचिकाओं को मोहम्मद युसुफ तारीगामी, सीताराम येचुरी, गुलाम नबी आजाद, अनुराधा भसीन, एमएल शर्मा , शाह फैसल, शेहला राशिद समेत कई और दूसरों लोगों ने दायर किया है। साथ ही संविधान पीठ जम्मू-कश्मीर में लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ याचिकाओं पर भी सुनवाई कर सकती है। 

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एमडीएमके पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वाइको की तरफ से नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था।