पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए ईडी के तीन अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचे, गिरफ्तारी की तलवार लटकी

by GoNews Desk Oct 16, 2019 • 11:17 AM Views 1017

आईएनएक्स मीडिया केस में मंगलवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट की तरफ से ईडी को पी चिदंबरम से पूछताछ और गिरफ्तार करने की इजाज़त मिलने के बाद बुधवार सुबह ईडी के तीन अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचे। ईडी अधिकारियों के तिहाड़ जेल पहुंचने के थोड़ी देर बाद पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और पत्नी नलिनी चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंच गए।

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।मंगलवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट की तरफ से ईडी को पी चिदंबरम से पूछताछ और गिरफ्तार करने की इजाज़त मिलने के बाद बुधवार सुबह ईडी के तीन अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचे।

ईडी अधिकारियों के तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और उनकी पत्नी नलिनी चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंच गए। इससे पहले मंगलवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को बड़ा झटका देते हुए ईडी के तीन अधिकारियों को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ और गिरफ्तार करने की इजाजत दी थी। मंगलवार को ही पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी।

जमानत अर्जी पर पी चिदंबरम ने सीबीआई पर आरोप लगाया गया है कि वो उन्हें अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है।