कॉक्स एंड किंग्स का कोलकाता में दफ्तर बंद, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

by GoNews Desk Oct 05, 2019 • 11:06 AM Views 1120

वित्तीय संकट से जूझ रही टूर ऑपरेटर कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ने कोलकाता में अपना दफ्तर बंद कर 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी पर करोड़ों रुपए का घोटाले करने का आरोप है।

दुनिया की जानी मानी टूर एंड ट्रेवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स पर भारत में धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। कंपनी ने करीब 75 लोगों से 40 करोड़ रुपए विदेश यात्रा के नाम पर कंपनी ने जमा करवाए और उसके बाद कंपनी ने ना तो विदेश यात्रा कराई और ना ही बुकिंग रकम वापस की।

फिलहाल कंपनी ने कोलकाता में अपने छह ऑफिस बंद कर बिना कोई नोटिस दिए करीब दो हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने ईमेल करके अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दी। आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही कॉक्स एंड किंग्स कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं दी है ।