पटना वालों पर अब डेंगू की मार, स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी गई

by GoNews Desk Oct 15, 2019 • 01:15 PM Views 1544

डेंगू मरीज़ों का हाल जानने के लिए पटना मेडिकल कॉलेज पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी गई. स्याही अश्विनी चौबे के अलावा उनकी इनोवा गाड़ी और आसपास जमा पत्रकारों पर भी पड़ी. इस घटना के बाद अश्विनी चौबे ने कहा, ‘स्याही फेंकने वाले वही लोग हैं जो अपराध जगत में पहले आगे थे और आज राजनेता बनने का ख़्वाब देख रहे हैं. ये स्याही जनता पर और लोकतंत्र के स्तंभ पर फेंकी गई है. ऐसे लोग निंदनीय हैं. ऐसे लोग गंदे लोग हैं.’

स्याही किसने फेंकी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन पटना मेडिकल कॉलेज के बाहर जमा पत्रकार उन्हें पूर्व सांसद पप्पू यादव का समर्थक बता रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 तक बाढ़ का पानी झेलने के बाद डेंगू ने पटनावालों को परेशान कर रखा है. सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीज़ों की तादाद तक़रीबन एक हज़ार पहुंच गई है जबकि बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज़ निजी अस्पतालों में भी भर्ती करवाए गए हैं.