उत्तर प्रदेश: आईएएस अफसर पर पत्नी की हत्या का आरोप, एफआईआर दर्ज

by Arushi Pundir Sep 07, 2019 • 01:12 PM Views 766

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक आईएएस अफ़सर उमेश कुमार सिंह पर उनकी पत्नी अनीता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। कथित हत्या के मामले में चिनहट थाने में अफसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

ये एफआईआर अनीता के चचेरे भाई राजीव कुमार सिंह की शिक़ायत पर दर्ज की गई है, राजीव ने आरोप लगाया है कि उमेश कुमार सिंह का दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध था जिससे अनीता विरोध करती थीं। अनिता के भाई राजीव ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उमेश कुमार उनकी बहन साथ मारपीट करते थे।

वहीं आईएएस अफसर उमेश कुमार सिंह ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका दावा है कि उनकी पत्नी अनीता ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी हैं। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से अनीता को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। ट्रॉमा सेंटर में अनीता को मृत घोषित कर दिया गया. यह हादसा एक सितंबर को हुआ।

लखनऊ पुलिस अब इस पड़ताल में जुट गई है कि अनीता सिंह ने ख़ुद को गोली मारीं या फिर उनकी मौत में उनके पति उमेश कुमार सिंह की कोई भूमिका है। उमेश फिलहाल यूपी राज्य नगरीय विकास अभिकरण में निदेशक के पद पर तैनात हैं।