ऑड-ईवन योजना का चौथा दिन, अब तक 1500 से ज्यादा गाड़ियों के चालान कटे

by Deepak Pokharia Nov 07, 2019 • 12:30 PM Views 1151

प्रदूषण की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के चौथे दिन गुरुवार को दिल्ली की सड़कों पर ऑड नंबर की गाड़ियां ही चलेंगी। बुधवार को ऑड-ईवन योजना के तीसरे दिन नियम तोड़ने पर 709 गाड़ियों के चार-चार रुपए के चालान काटे गए।

पिछले तीन दिन में ऑड-ईवन में अब तक 1500 से ज्यादा गाड़ियों के चालान कट चुके हैं। सोमवार से शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के पहले दिन 271 और  दूसरे दिन 562 गाड़ियों के चालान कटे थे। इस बीच खबर है कि दिल्ली सरकार गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर ऑड-ईवन से दिल्ली की जनता को छूट देने का विचार कर रही है।

बुघवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार 11 नवंबर और 12 नवंबर को गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के समारोह के दौरान ऑड-ईवन योजना पर छूट देने का विचार कर रही है।