BPCL समेत पांच कंपनियों के शेयर बेचने को सरकार की मंजूरी, कांग्रेस हमलावर

by GoNews Desk Nov 22, 2019 • 05:18 PM Views 1308

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कैबिनेट ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड समेत 5 सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।

इन पांच कंपनियों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अलावा कंटेनर कॉर्पोरेशन टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड, नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड और शिपिंग कॉर्पोरेशन हैं। इन पांच सरकारी कंपनियों में से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बेहद अहम है।

इसपर गोन्यूज़ संवाददाता ने कांग्रेस नेता तारिक़ अनवर से बात की। देखिये उन्होंने क्या कहा?