श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व आज

by GoNews Desk Nov 12, 2019 • 03:41 PM Views 945

देशभर में सिख समाज के लोग गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती मना रहे है.जिसे प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. बीते कई दिनों से देश ही नहीं विदेशों में भी प्रकाश पर्व को लेकर खास तैयारियां चल रही थी.

वीओ. देशभर में आज गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व की धूम हैं. दुनियाभर में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारों को सजाया हुआ है. अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में हजारों रंग-बिरंगी लाइट्स और 85 तरह के फूलों को लगाकर  मंदिर की सजावट की गई है. देशभर के गुरुद्वारों में अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में भी सुबह से ही भक्त गुरुद्वारे मथ्था टेकने पहुंच रहे है.शाम होते होते जहां चारो तरफ प्रकाश पर्व की धूम है.

वहीं इस बार पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के लिए प्रकाश पर्व बेहद खास है. वो इसलिये क्योकि 9 नंबवर को भारत के लोगों के लिए करतारपुर  कॉरिडोर शुरु किया गया है. जिसके बाद श्रद्धालु करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकते हैं. बीते कई दिनों से प्रकाश पर्व को लेकर दुनियाभर में सिख समुदाय के लोगों की तैयारियां काफी पहले से चल रही थी.