झारखंड विधानसभा: बीजेपी और एजेएसयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता नज़र आ रहा है

by GoNews Desk Nov 12, 2019 • 08:25 AM Views 1294

झारखंड विधानसभा के लिये बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के साथ सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता नज़र आ रहा है। झारखंड में कई नेताओं ने बीजेपी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो गए हैं।

बतां दें कि, झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा। चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।