महाराष्ट्र विधानसभा: बीजेपी-शिवसेना में बनी बात, साथ लड़ेंगे चुनाव

by GoNews Desk Oct 01, 2019 • 12:39 PM Views 1145

महाराष्ट्र में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया। सोमवार को महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और शिवसेना के नेता सुभाष देसाई ने गठबंधन का ऐलान किया।

इस गठबंधन में आरपीआई, आरएसपी और कई दूसरी छोटी पार्टियां भी शामिल हैं लेकिन अभी कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर अभी संस्पेंस बना हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि मंगलवार या बुधवार को सीटों की घोषणा हो जाएगी और इसकी घोषणा खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे संयुक्त बयान के जरिए करेंगे।

इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वो मुम्बई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। ये पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति किसी तरह का चुनाव लड़ेगा। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग और  24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।