प्रदूषण की समस्या पर केन्द्र सरकार नहीं बुलाती है मीटिंग: मनीष सिसोदिया

by GoNews Desk Nov 04, 2019 • 01:43 PM Views 1004

दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री सिसोदिया दिल्ली ऑड-ईवन लागू होने के बाद साइकिल से दफ्तर जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि, केन्द्र सरकार मीटिंग नहीं बुलाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार मीटिंग बुलाकर टाल देते हैं और फिर मीटिंग नहीं बुलाते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि, ऐसा करने से समस्या का समाधान नहीं होगा।

बता दें कि, पिछले कई दिनों से प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन लागू कर दी है। ऑड-ईवन के पहले दिन इवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। ऑड-ईवन में इस बार भी महिलाओं को छूट दी गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी छूट मिली है, लेकिन इस बार सीएनजी गाड़ियों को छूट नहीं दी गई।