आइएनएक्स मीडिया केस में पी. चिदंबरम को 14 दिनों के लिये भेजा गया 'तिहाड़'

by GoNews Desk Sep 05, 2019 • 07:30 PM Views 1331

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल की स्पेशल सेल में रखा जाएगा जहां सुरक्षा के मज़बूत इंतज़ाम किए जाएंगे.

आईएनएक्स मीडिया केस में पी. चिदंबरम, सीबीआई की रिमांड पर थे और 15 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था. इस दौरान सीबीआई ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की जबकि पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने इसका विरोध किया.

सिब्बल ने कहा कि उनके मुवक्किल पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने सरेंडर करना चाहते हैं. अगर अदालत कपिल सिब्बल की दलीलें मान लेती तो पी. चिदंबरम फिलहाल तिहाड़ जाने से बच जाते. मगर विशेष जज अजय कुमार कुहाड़ ने सीबीआई की मांग को ज़्यादा तरजीह दी और 19 सितंबर तक के लिए पी. चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.