पाकिस्तान: सिलेंडर फटने से ट्रेन में लगी आग, 73 लोगों की मौत

by GoNews Desk Nov 01, 2019 • 08:04 AM Views 2001

पाकिस्तान रेलवे की तेज़ गाम एक्सप्रेस में आग लगने से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. यह हादसा सुबह साढ़े छह बजे रहीमयार ख़ान ज़िले के लियाक़तपुर में हुआ. रेस्क्यू और रिलीफ़ ऑपरेशन का जायज़ा लेने रेल मंत्री शेख़ राशिद अहमद भी पहुंचे.

उन्होंने पीड़ित परिवारों को 15 लाख और घायलों को पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि तब्लीगी जमात के अमीर हुसैन ने तेज़ गाम एक्सप्रेस में दो कोच बुक कराए थे. इसमें दो सिलेंडर और एक चूल्हा फटने से लोगों की मौत हुई.

तेज़ गाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी के बीच चलती है. जिन तीन बोगियों में आग लगी है, उनमें ज़्यादातर तब्लीगी जमात से जुड़े हुए लोग थे. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पूरे मामले में फौरन जांच के आदेश दिए हैं.