पीओके जल्द ही होगा भारत का भौगोलिक हिस्सा: एस. जयशंकर

by GoNews Desk Sep 18, 2019 • 12:11 PM Views 1222

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विदेश मंत्रालय के 100 दिन पूरे होने पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पीओके पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पीओके भारत का हिस्सा है और उम्मीद है कि जल्द ही पीओके भारत का भौगोलिक हिस्सा होगा।

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से केंद्र सरकार के कई मंत्री पीओके को लेकर बयान दे चुके हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीओके पर कुछ दिन पहले कहा था कि अगला एजेंडा पीओके को फिर से हासिल करना है।

वहीं प्रेस कॉन्फेंस में विदेश मंत्री ने मलेशिया के प्रधानमंत्री के उस बयान को भी ख़ारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की मांग नहीं की थी। विदेश मंत्री ने कहा कि जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला प्रधानमंत्री मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री के बीच रूस में हुई मुलाकात के दौरान उठा था।