IIT में एमटेक की फीस 900% बढ़ाने को लेकर BPUT के छात्रों का विरोध प्रर्दशन

by Arushi Pundir Sep 30, 2019 • 02:52 PM Views 1381

ओडिशा की Biju Patnaik University of Technology के छात्रों ने केंद्र सरकार के IITs में M.tech  की फीस बढ़ाने के फैसले के ख़िलाफ विरोध प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के दौरान  All Odisha BPUT Student Association ने फीस कम करने की मांग की.

छात्रों का कहना है कि IIT तक पहुंचने के लिए छात्र कड़ी मेहनत करते है लेकिन सरकार के ऐसे फैसले उनके मनोबल को तोड़ते है। सरकार के इस फैसले से लगता है कि वो नहीं चाहती कि ग़रीब छात्र IIT तक पहुंचे।

छात्रों का कहना है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार फीस बढ़ोतरी कर रही है। लेकिन इतनी महंगी फीस देने के वाबजूद भी नौकरी के लिए युवा परेशान है. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि सरकार बड़े- बड़े सरकारी शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई मंहगी कर इन्हें भी प्राईवेट संस्थानों की तरह बनाने की कोशिश कर रही है…