पस्त अर्थव्यस्था पर बोले सिब्बल, जीडीपी 1 या 2 फीसदी से ज्यादा नहीं

by GoNews Desk Dec 01, 2019 • 09:24 AM Views 1502

NSO के नए आंकड़ों ने देश की पस्त अर्थव्यस्था पर मुहर लगा दी है। देश की जीडीपी में 2013 के बाद से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और अब यह 4.5 फ़ीसदी पर पहुंच गई है. अर्थव्यवस्था का हाल बताने वाले आठ कोर सेक्टर में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिसिटी, रिफाइनरी, कोयला जैसे सेक्टरों की ग्रोथ नेगेटिव में चल रही है.

वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की हालत जीडीपी के नए आंकड़ों से भी बदतर है. कपिल सिब्बल से बात की गो न्यूज़ के सहयोगी अजय झा ने...