10 वें दिन भी जारी है तेलंगाना राज्य परिवहन की हड़ताल दो कर्मचारियों ने की खुदकुशी

by Rumana Alvi Oct 15, 2019 • 07:46 AM Views 1040

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के 48 हजार बर्ख़ास्त कर्मचारी पांच अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. 10 दिन से हड़ताल कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगे सुननी चाहिए लेकिन तेलंगाना सरकार ने तानाशाही रवैया अख़्तियार कर रखा है. प्रदर्शन से नाराज़ राज्य सरकार ने निगम के 48 हज़ार कर्मचारियों को बर्ख़ास्त कर दिया है…नौकरी से निकाले जाने पर दो कर्मचारियों ने ख़ुदकुशी भी कर ली है.

हड़ताल पर गए कर्मियों की कुल 26 मांगे है. ये चाहते हैं कि परिवहन निगम का सरकार में समायोजन किया जाए ताकि सभी 48 हजार कर्मचारियों को सरकारी नौकरियों वाली सुविधा मिल सके लेकिन राज्य सरकार इसपर अमल के लिए तैयार नहीं है. फिलहाल इस टकराव को बढ़ता देख राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां 19 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है.