दिल्ली में ऑड-ईवन का तीसरा दिन, दूसरे दिन कटे 562 गाड़ियों के चालान

by Deepak Pokharia Nov 06, 2019 • 09:00 AM Views 1035

प्रदूषण की गंभीर स्थिति से जूझ रही दिल्ली में शुरू हुई ऑड-ईवन योजना के तीसरे दिन बुधवार को दिल्ली की सड़कों पर ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। मंगलवार को ऑड-ईवन के दूसरे दिन नियम तोड़ने पर 562 गाड़ियों के 4,000-4,000 रुपए के चालान काटे गए।

इससे पहले सोमवार को ऑड-ईवन के पहले दिन नियम तोड़ने पर 271 गाड़ियों के चालान काटे गए थे। बात प्रदूषण की करें तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली है। पिछले कई दिनों के मुकाबले बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम है, लेकिन अभी भी हवा की क्वालिटी बेहद खराब है। बुधवार को Air Quality Index 200 के ऊपर है।

वहीं प्रदूषण के चलते पिछले कई दिनों से बंद दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल बुधवार से खुल गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए नया मामला दर्ज किया था। सुनवाई में पंजाब, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिव सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे।